गुरुवार, 2 जून 2022

नमस्कार। गर्मी का मौसम कैसा लग रहा है आप लोगों को। इस लेख को लिखने तक बारिश कदम नहीं रखा है। हम सब के लिए उम्मीद करता हूँ कि बारिश सही सलामत हो ताकि हमारे देश के कृषि उत्पादन में कोई कठिनाई ना हो। कृषि के विषय में चर्चा  करते हुए ख्याल आ गया कि कृषि से सम्बंधित कौन से कैरियर बन सकते हैं। हमारे देश में कृषि का भविष्य है वैज्ञानिक साधनों के माध्यम से उत्पादन बढ़ाना और खेत से ग्राहक तक उपज को सर्वनिम्न खर्चे तक पहुँचाना। कृषि उद्योग के इर्द गिर्द कई कैरियर चॉईस उभर रहें हैं। ड्रोन , मशीन ,इरीगेशन के नए तरीके स्कूल में आठवीं से बारह क्लास तक पढ़े हुए बच्चोँ को सही टेक्निकल ट्रेनिंग के बाद अपने इलाके में कैरियर और सेल्फ एम्प्लॉयमेंट का मौका देता है। कृषि विज्ञान ,केमिस्ट्री , बॉटनी ,भूगोल (वेदर स्टडी ), जमीन के रिकार्ड्स के लिए आई टी ,ग्रामीण बैंक और माइक्रो फिनांस कम्पनिओं  में कई नौकरियाँ उपलब्ध होगी। नई मशीनो के प्रयोग की वजह से मेकानिकल और इलेक्ट्रिकल मेकानिक की जरूरत बढ़ेगी। वेयरहाउस ,कोल्ड चैन ,ट्रांसपोर्ट ,लोजिस्टिक्स में कैरियर बनाने के लिए किसी को भी पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज होने की जरूरत नहीं है। केवल सठिक ट्रेनिंग और मानसिकता जरूरत है। लड़के -लड़कियाँ दोनों कृषि उद्योग में अपना कैरियर बना सकते हैं। सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के भी कई उपाय हैं। सबसे अच्छी बात है कि अगर आप घर से दूर न जाना चाहो तो आपको घर के पास कई संभावनायें मिल सकती हैं। 

अब मैं बात करूँगा इंजीनियरिंग पढ़ने में उत्सुक विद्यार्थिओं से। अधिकतर स्टूडेंट्स कम्प्यूटर साइंस , आई टी या इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ना चाहते हैं। इसमें कोई गलती नहीं है। अभी भी काफी नौकरी उपलब्ध है। परन्तु मेकानिकल ,इलेक्ट्रिकल ,केमिकल , सिविल , आर्किटेक्चर , इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजिनियर की कमी खल रही है। अगले बीस वर्षों में इनकी माँग और बढ़ने वाली है। वजह दिख रहा है। अपने चारो ओर देखिए। कितने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स हर शहर में नजर आ रहें हैं। टू व्हीलर ,गाड़ी रेफ्रीजिरेटर, माइक्रोवेव -हर किस्म के गैजेट का प्रयोग बढ़ रहा है। इनका प्रोडक्शन कैसे होगा बिना इंजीनियर के ? कितने हाईवे बन रहे हैं ? कितने विमान बंदर बन रहें हैं। अंतर देशीय उड़ान की सँख्या द्रुत गति से बढ़ रही है। एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के साथ साथ ग्राउंड स्टाफ का डिमांड बढ़ेगा। सही प्रशिक्षण की जरूरत है केवल। 

कोरोना ने पूरे विश्व के स्वास्थ्य सेवा को हिला कर रख दिया है। स्वास्थ्य सेवा में परिवर्तन और तरक्की दोनों दिख रहें हैं। किसी भी अस्पताल में अगर १० डॉक्टर जुड़े हैं ,तो बाकि कर्मचारी कम से कम दस गुना होंगे। तरह तरह के कैरियर बन सकते हैं एक अस्पताल में -नर्स ,तकनीशियन ,ग्राहक सेवा ,मार्केटिंग ,आई टी ,आया ,वार्डबॉय ,पैरामेडिक, एकाउंट्स ,क्वालिटी कण्ट्रोल और बहुत सारे। अस्पताल में काम करने के लिए दिमाग के साथ दिल का ताल मेल अति आवश्यक है। आर्ट्स ,साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी सब के लिए अस्पताल में कैरियर बनाने का मौका है। दोहरा रहा हूँ एक ही बात -सही प्रशिक्षण जरूरी है इन सब कैरियर के लिए। 

आप को शायद अंदाज़ मिल रहा है कि कितने तरह के और कितने किस्म के कैरियर हैं और नए कैरियर उभर कर सामने आ रहें हैं। मुझे तो केवल एक सुनहरा भविष्य दिख रहा है , उन सब के लिए , जो अपने दिमाग में स्पष्ट हैं कि उनकी दिलचस्पी ,काबिलियत, मेहनत करने की क्षमता और नई चीजों को सीखने की इच्छा कितनी है ,उनके लिए कैरियर चुनना और सफल होना संभव है। हर इंसान डॉक्टर ,इंजीनियर या चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं बन सकता। लेकिन ये ऐसे ही कम लोग हैं। कैरियर इनके बिना अनेक हैं। खुद के लिए कैरियर का सही चयन और निर्णय आवश्यक है। 

अगले लेख में मैं  गृह बधु के कैरियर और एकाउंट्स और फिनान्स के कैरियर के विषय में चर्चा करूँगा। इस दर्मयान अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न आता है ,मुझे बताइयेगा जरूर ,फेसबुक के माध्यम से। शायद आपके प्रश्न का जवाब से कई लोगों का फायदा हो जाए। कैसा लग रहा है कैरियर के विषय में हमारी चर्चा। अच्छा लगे तो फेसबुक के माध्यम से प्रोत्साहित करें। कुछ सुझाव देना चाहे तो जरूर बताएं। इंतज़ार करूँगा आपके विचारों के लिए। स्वस्थ रहिए और सावधान रहिये। इसी में हम सब का मंगल है।