शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

नमस्कार। २०२२ के लिए आपको बधाई। दुआ है कि यह साल हम सब के लिए बेहतर हो। २०२१ कुछ के लिए अच्छा था और अधिक के लिए उतना अच्छा नहीं रहा। परन्तु हमारे क्रिकेट टीम का टेस्ट मैच में प्रदर्शन बेहतरीन रहा २०२१ साल के दौरान। हमने ऑस्ट्रेलिया में जीत के साथ शुरू किया ,इंग्लैंड में विजय प्राप्त किया जून के महीने में और कुछ दिनों पहले हमने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता। पूरी टीम को बधाई इस जीत के लिए। आज का लेख है मैन ऑफ़ दा मैच के इंटरव्यू से प्रेरित है। इन्होंने प्रथम पाड़ी में शतक बनाया था। उन्होंने तीन कारन बताएँ उनकी सफलता के लिए। मैं समझता हूँ कि यही तीन सीख को अपना कर हम इस वायरस के प्रकोप से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। 

पहली सीख है धैर्य। भारतीय टीम के कोच ने एक ही सलाह दी थी। गेंदबाज कितना ही प्रलोभित करे , आपको स्ट्रोक तभी मारना है जब कि आप एकदम निश्चित हो कि आपका गेंद पर पूर्ण नियंत्रण रहेगा। अन्यथा आपको डिफेन्स पर ध्यान देना पड़ेगा और अपने विकेट्स का रक्षा करना पड़ेगा। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हमें इसी तरह धैर्य का साथ लेना पड़ेगा। मैंने अधिक से अधिक लोगों को देखा है कि उन्होंने हाल छोड़ दिया है और जो नहीं करना चाहिए वो कर बैठते हैं जिनके कारण वायरस के प्रकोप में आ जाते हैं। कुछ शहरों में लोग नए साल के सेलिब्रेशन की वजह से घर से बाहर निकल कर ऐसी जगह जा रहें हैं जहाँ अत्यधिक भीड़ है लोगों का। क्या होता अगर हम इस साल यह नहीं करते ? 

दूसरी सीख है अनुशाषन। इस बल्लेबाज़ को कोच का निर्देश था कि अगर आप क्रीज़ पर समय बिता पाओगे तो रन अपने आप बन जायेंगे। गेंदबाज़ को अपना विकेट मत गिफ्ट करो। उनको आपको आउट करने के लिए मेहनत करने दो। अपना बल्ला अपने शरीर से दूर मत ले जाओ चाहे कितना भी प्रलोभन हो। हमारे लिए मास्क का प्रयोग यही अनुशाषन डिमांड करता है। किसी भी हालत में आप बिना मास्क दूसरों के सामने नहीं जा सकते हैं। हमने देखा है कि अधिकतर अपने मास्क को अपने नाक और मुँह के नीचे पहने रहते हैं। फिर मास्क पहेनने का फायदा क्या होगा। मैंने ऐसे कई लोगों से बातचीत की और पूछा कि आप ऐसा क्यों करते हो। उनका जवाब था कि मास्क पहन कर साँस लेने में असुविधा होती है। मेरा कहना है कि अगर आप वायरस के चपेट में आ गयें तो सास लेना काफी मुश्किल हो जायेगा। 

तीसरी सीख है अपने कर्तव्य का पालन करना जो कि टीम के हित में है। अगर टीम का हर सदस्य अपनी जिम्मेवारी से वाकिफ रहें और अपना कर्तव्य निभाएँ तो टीम के जीतने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप सोचो हर कोई एक ही टीम के सदस्य हैं जो कि वायरस जैसे प्रतिद्वंदी से लड़ाई कर रही है। उसे हराना ही पड़ेगा। क्योंकि इसी में हम सबका मंगल है। तो इस द्वन्द को जीतने के लिए हमारे व्यक्तिगत कर्त्वय क्या हैं ? हम सबको पता है। मास्क पहन कर घर के बाहर निकलना , सामाजिक दूरी बरक़रार रखना जब हम अन्य लोगों से मिलते हैं ,वैक्सीन के दोनों डोज़ को ले लेना ,अफवाओं को नजरअंदाज करना और अपने आप को सुरक्षित रखना। जरा सोचिये अगर हर इंसान अपने आप को सुरक्षित रखे तो वायरस करेगा क्या। तभी हमारी जीत होगी। 

२०२२ के शुरुआत में हमें और भी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि वायरस नई वैरिएंट के साथ हमें अटैक किया है। हमें धैर्य ,अनुशाषन के साथ अपने कर्तव्य निभाना पड़ेगा। इसी में अपना मंगल है। दुआ करते हैं कि हम सभी का २०२२ बेहतर रहे और हम सब स्वस्थ और खुश रह सकें। 

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

जाते जाते नहीं गया। जाने का कोई इरादा भी नहीं दिख रहा है। मैं कोरोना वायरस का बात कर रहा हूँ। नमस्कार सब ठीक चल रहा था ,सही दिशा की ओर दुनिया चल रही थी ,हम सब वायरस के साथ कॉन्फिडेंस के साथ जीने लगे थे और एक नया स्ट्रेन का उदय हुआ दक्षिण अफ्रीका में। बस ,फिर हम और पूरी दुनिया का रूह बदल गया और हम फिर दुविधा में पर गए कि अब क्या करना। 

दुविधा इस लेख का मुख्य विषय है। हम दुविधा में क्यों उलझ जाते हैं ? क्यूँकि हम निर्णय नहीं ले सकते हैं। हम क्यों निर्णय ले सकते हैं ? कई कारण हो सकते हैं -हम निर्णय लेना नहीं चाहते हैं या हमारे पास जितने तथ्य हैं वह निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं है या हमारे पास निर्णय लेने लायक तजुर्बा नहीं है या हम ऐसे परिस्थिति का पहली बार सामना कर रहें हैं जैसा कि इस वायरस के प्रकोप के शुरुआत में हुआ था। हर कोई अपने अंदाज़ और अनुभव के अनुसार अपनी टिप्पणी दे रहा था। जैसा कि अभी हो रहा है ,इस नए स्ट्रेन के विषय में। उम्मीद करता हूँ कि आप सभी मेरे विचारोँ से सहमत होंगे। आपके विचार अगर भिन्न हो तो मूझे अवश्य फेसबुक के माध्यम से बताएँ। 

दुविधा से निकलने के लिए आपको करना क्या है ? तीन 'डी ' का प्रयोग। डिटर्मिनेशन , डिसिप्लिन और डेटा। दृढ़ता  ,अनुशाषन और तथ्य। मैंने अपने लिए इन तीन 'डी 'का सहारा लिया है दुविधा को सुलझाने के लिए। 

डिटर्मिनेशन या दृढ़ता पहला कदम है क्योंकि हम जब तक खुद के साथ संकल्प ना कर लेते हैं कि हम जिस दुविधा में उलझे हुए हैं ,उसका समाधान हमें ढूंढ कर निकालना पड़ेगा ,तब तक हम अगला कदम नहीं उठा सकते हैं। इस सन्दर्भ में मेरी एक ही सलाह है -अपना संकल्प बनाने के लिए इतना समय ना लीजिए कि पानी सर के ऊपर चढ़ जाए।ताकि आपका निर्णय मजबूरी की वजह से नहीं होना चाहिए। क्योंकि मजबूरी की वजह से लिए हुए निर्णय अकसर गलत होते हैं। एक उदाहरण देता हूँ। आपके ऑफिस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है , यह आप समझ रहे हो। आप दुविधा में हो कि आपको नयी नौकरी ढूंढनी चाहिए या नहीं। आप सोचते रह जाते हो और अचानक एक दिन खबर मिलती है कि आपके शहर में आपका ऑफिस बंद किया जा रहा है। फिर क्या होगा आप जरूर समझ रहे हो। जितनी जल्दी हो सके दुविधा का समाधान ढूंढ निकालिए। इसी में मंगल है। 

डिसिप्लिन या अनुशाषन। दुविधा को सुलझाने के लिए यह अति आवश्यक है। इस सन्दर्भ में अनुशाषन का तात्पर्य क्या है ? एक बार जब आपने ठान ली कि आप दुविधा का समाधान निकाल लोगे , तब आपका पहला कदम होगा खुद के लिए एक डेडलाइन तय करना कि कब तक में आप समाधान निकाल लोगे। यह आपके लिए एक गंतव्य या मंजिल का स्वरुप है। फिर आपको तय करना पड़ेगा कि मंजिल तक पहुँचने के लिए आपका सफर कैसा होगा और इस सफर के दौरान कौन से पड़ाव आयेंगे और किस समय पर आयेंगे। एक और अनुशाषन जो बहुत जरूरी होता है -आपके सलाहकार का चयन। हमें सलाह लेनी परती है। जितने सलाहकार होंगे उतना आपका कन्फ्यूज़न बढ़ेगा। एक या दो से अधिक सलाहकार जरूरी नहीं है। फिर पिछले उदाहरण को आगे बढ़ाते हुए हम इस कदम का प्रयोग सीखेंगे। कब तक हमें नयी नौकरी चाहिए हमारा मंजिल बन जाएगा। इसके लिए अपना बायोडाटा बनाना , कंपनी तक पहुँचना ,दोस्तों या परिचित लोगों से सहायता लेना ,इंटरव्यू की तैयारी करना -सब पड़ाव इस सफर के। हर पड़ाव के लिए डेडलाइन ठीक करना आवश्यक है। 

डेटा या तथ्य। दुविधा को सुलझाने के लिए उचित डेटा का विश्लेषण करना अति आवश्यक है। अगर इस सिलसिले में हम अपने उदाहरण पर वापस चले जाएँ तो पहला डेटा जो जुगाड़ करके समझना पड़ेगा कि क्यों हमारी कंपनी की परिस्थिति डावाँडोल है। क्या हम लोगों से सुन रहें हैं ? या आँकड़े बता रहें हैं कि सब ठीक नहीं है ? क्या आपकी कंपनी का प्रोब्लेम है या जिस इंडस्ट्री में आपकी कंपनी है उसका प्रोब्लेम है ? वायरस के कारन जैसे ट्रेवल और टूरिज्म का व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया था। आप जिस पेशे में हो , क्या आपको अपने शहर में नौकरी मिलेगी या आपको दूसरे शहर में शिफ्ट करना पड़ेगा ? इस तरह के डेटा के आधार पर आपका निर्णय लेना आसान होता है। 

आशा करता हूँ कि मेरे तजुर्बे पर आधारित इस लेख से आपको फायदा होगा। नए वर्ष मेरा लेख होगा अपने जीवन साथी के चयन में दुविधा को आप कैसे सुलझा सकते हैं? अभिभावकों के लिए भी यह लेख फायदेमंद होगा। तब तक अपना ख्याल रखिए ,वायरस के विषय में अफवाहों पर ध्यान ना दें। मास्क का प्रयोग कीजिये और दूरी बरक़रार रखिए। वायरस आपको कुछ नहीं कर पाएगा। यह प्रमाणित हो चुका है। मुलाकात होगी फिर नए साल २०२२ में। नए साल की अग्रिम शुभकामनायें स्वीकार कीजिए।